• Atharva & Peoples Group Since 2009
  • atharvapeoples@gmail.com

बिहार में INDIA एवं NDA गठबंधन में विभिन्न जातियों के उम्मीदवारों का विश्लेषण

राजनीति की पाठशाला-रिपब्लिक - दो शीर्ष गठबंधन  INDIA एवं NDA के द्वारा उतारे गए विभिन्न वर्गों एवं जातियों के उम्मीदवारों की संख्या एवं  उम्मीदवारी के  प्रतिशत  के बारे में समीक्षा रिपोर्ट।

 

इस समीक्षा रिपोर्ट में समीक्षा उन वर्गों एवं जातियों  की जिन्हे मिला समुचित हिस्सेदारी , उन वर्गों एवं जातियों  की जिनकी हुयी हकमारी। वर्गवार एवं जातिवार समीक्षा के इस सीरीज में पड़ताल INDIA एवं NDA गठबंधन के सवर्णों , पिछड़ों ,दलितों एवं अल्पसंख्यकों के सच्चा हितैषी होने के दावों की।

 



समीक्षा रिपोर्ट एपिसोड के पहले हिस्से में हम INDIA  एवं NDA गठबंधन द्वारा बिहार के कुल 40 लोक सभा क्षेत्रों में विभिन्न वर्गों (हिन्दू सवर्ण वर्ग , हिन्दू पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति (दलित) वर्ग, अल्पसंख्यक (मुस्लिम) वर्ग ) से बनाये गए  प्रत्याशियों की पड़ताल करेंगे ।

 



एक तरफ हिन्दू पिछड़ा वर्ग के कुल 43 उम्मीदवारों में से 56 % अर्थात 24 उम्मीदवार INDIA से तो वहीँ 44 % अर्थात 19 उम्मीदवार NDA गठबंधन से चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ हिन्दू सवर्ण वर्ग के कुल 19 उम्मीदवारों में से 27 % अर्थात 05  उम्मीदवार INDIA से तो वहीँ 73 % अर्थात 14 उम्मीदवार NDA गठबंधन से चुनावी मैदान में दो दो हाथ कर रहे हैं।

 



अनुसूचित जाति (दलित) वर्ग की बात करें तो कुल 13 उम्मीदवारों में से 54 % अर्थात 07 उम्मीदवार INDIA से तो वहीँ 46 % अर्थात 06 उम्मीदवार NDA गठबंधन से चुनावी मैदान में डटे हैं।

 

चौथे वर्ग की बात करें तो अल्पसंख्यक (मुस्लिम) वर्ग के कुल 05 उम्मीदवारों में से 80 % अर्थात 04 उम्मीदवार INDIA से तो वहीँ 20 % अर्थात 01 उम्मीदवार NDA गठबंधन से चुनावी मैदान में अपना किस्मत आजमा रहें हैं।

   

समीक्षा रिपोर्ट एपिसोड के दूसरे हिस्से में आइये आगे हम बात करते हैं INDIA  एवं NDA गठबंधन द्वारा बिहार के कुल 40 लोक सभा क्षेत्रों में विभिन्न जातियों से बनाये गए चुनावी प्रत्याशियों कि संख्या एवं दोनों गठबंधन में दिए गए उम्मीदवारों के प्रतिशत के बारे में ।

 

इस समीक्षा रिपोर्ट एपिसोड विभिन्न जातियों के उम्मीदवारों की संख्या के घटते हुए क्रम में हम एक- एक कर सभी जातियों की बात करेंगे।   

 

सबसे ज्यादा उम्मीदवारों की संख्या वाले जातियों की सूचि में पहला नाम यादव जाति का है जिनके 16 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं ,  जिनमें से 69 % अर्थात 11 उम्मीदवार INDIA गठबंधन से तो वहीँ 31 % अर्थात 05  उम्मीदवार NDA गठबंधन से चुनावी मैदान में दो-दो हाथ कर रहे हैं।

 

इस कड़ी में दूसरा स्थान कुशवाहा जाति का आता है जिनके कुल 11 उम्मीदवारों में से 64 % अर्थात  07 उम्मीदवार INDIA गठबंधन से तो वहीँ 36 % अर्थात  04 उम्मीदवार NDA गठबंधन से बनाये गए हैं वहीँ भाजपा ने कुशवाहा समाज के एक भी उम्मीदवार को लोक सभा का टिकट नहीं दिया हैं।


सबसे ज्यादा उम्मीदवारों की संख्या वाले जातियों की कड़ी में तीसरा स्थान राजपूत जाति का आता है जिनके कुल 08 उम्मीदवारों में से 13 % अर्थात  01 उम्मीदवार INDIA गठबंधन से तो वहीँ 87 % अर्थात 07 उम्मीदवार NDA गठबंधन से बनाये गए हैं।





भूमिहार जाति सबसे ज्यादा उम्मीदवारों की संख्या वाले जातियों की कड़ी में चौथा स्थान पर है,  जिनके कुल 06 उम्मीदवारों में से 50 -50 % अर्थात  03-03 उम्मीदवार INDIA गठबंधन एवं NDA गठबंधन से बनाये गए हैं।

इस कड़ी में पांचवां स्थान अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज का आता है जिनके कुल 05 उम्मीदवारों में से 80 % अर्थात  04 उम्मीदवार INDIA गठबंधन से तो वहीँ 20 % अर्थात  01 उम्मीदवार NDA गठबंधन से चुनावी मैदान में पसीना बहा  रहे हैं।

 

  

सबसे ज्यादा उम्मीदवारों की संख्या वाले जातियों की अगली कड़ी में पाँचवे  स्थान पर अन्य जातियों जैसे कि पासवान , रविदास जाति तथा वैश्य समाज का भी आता हैं जिनके कुल 05-05 उम्मीदवार बनाये गए हैं। तीनो जातियों जैसे कि पासवान रविदास जाति एवं वैश्य समाज के कुल 05-05  उम्मीदवारों में से 60 - 60  % अर्थात  03-03 उम्मीदवार INDIA गठबंधन से तो वहीँ 40 - 40 % अर्थात  02 - 02 उम्मीदवार NDA गठबंधन से हैं जो अपने विरोधियों को पछाड़ने की जुगत में लगे हैं।


सबसे ज्यादा उम्मीदवारों की संख्या वाले जातियों की कड़ी में छठवें स्थान पर ब्राह्मण जाति आता है जिनके कुल 04 उम्मीदवारों में से 25 % अर्थात  01 उम्मीदवार INDIA गठबंधन से तो वहीँ 75  % अर्थात  03 उम्मीदवार NDA गठबंधन से बनाये गए हैं जो चुनावी रेस में डटे हुए हैं।

 

सबसे ज्यादा उम्मीदवारों की संख्या वाले जातियों की कड़ी में सातवें स्थान पर गंगोता ,मल्लाह एवं धानुक जातियां आती है जिनके कुल 02-02 उम्मीदवार बनाये गए हैं। इन 02-02 उम्मीदवारों में से 50 % अर्थात  01-01 उम्मीदवार INDIA गठबंधन से तो वहीँ 50  % अर्थात 01-01 उम्मीदवार NDA गठबंधन से चुनावी मैदान में डटे हैं।

 



यह विश्लेषण रिपोर्ट आपको कैसा लगा, अपना कमेंट दें। राजनीति की पाठशाला -रिपब्लिक सीरीज के नियमित व्यूअर बनने हेतु हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक पेज को लाइक एवं फॉलो करें । आपका दिन मंगलमय हो - धन्यवाद

संजय कुमार

राजनीतिक विश्लेषक 

 

Sanjay Kumar, Atharva & Peoples Analytics , Patna .

27th April 2024.