• Atharva & Peoples Group Since 2009
  • atharvapeoples@gmail.com

ब्राह्मणों को NDA का सहारा, भूमिहार एवं राजपूत समाज से पिछड़े I NDA एवं INDIA गठबंधन में ब्राह्मण जाति के हिस्सेदारी की समीक्षा I लोकसभा चुनाव 2024 में ब्राह्मण जाति के उम्मीदवार i

राजनीति की पाठशाला-रिपब्लिक - बिहार के दो शीर्ष गठबंधन  INDIA एवं NDA के द्वारा दिए गए ब्राह्मण समाज के लोकसभा उम्मीदवारों की संख्या एवं विभिन्न गठबंधनों में उम्मीदवारी के  प्रतिशत  के बारे में समीक्षा रिपोर्ट।

 

इस समीक्षा रिपोर्ट एपिसोड में समीक्षा उस गठबंधन की जिसने दिया ब्राह्मण समाज को समुचित हिस्सेदारी एवं उसकी जिसने की हकमारी ।

 



बिहार में ब्राह्मण समाज के 3.66 % आबादी के साथ करीब 27 लाख मतदाता हैं। INDIA  एवं NDA गठबंधन द्वारा बिहार के 40 लोक सभा क्षेत्रों में 04 संसदीय क्षेत्रों (दरभंगा, बक्सर सीतामढ़ी एवं पश्चिम चंपारण) में कुल 04 उम्मीदवार ब्राह्मण  समाज से उतारे गए हैं।

 

बिहार में ब्राह्मण समाज की आबादी राजपूत एंड भूमिहार समाज से ज्यादा है फिर भी समय के साथ लोकसभा में ब्राह्मणों कि उम्मीदवारी घटते जा रही है। जहा एक ओर INDIA  एवं NDA गठबंधन  से राजपूत समाज से 08 लोक सभा उम्मीदवार तो वहीं भूमिहार समाज से 06 उम्मीदवार चुनावी मैदान में डटे हैं।

 

ब्राह्मण समाज के कुल 04 उम्मीदवारों में से 25 % अर्थात 01 उम्मीदवार INDIA गठबंधन से तो वही 75 % अर्थात 03 उम्मीदवार NDA गठबंधन से चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं।

 

NDA गठबंधन प्रमुख घटक दल जदयू की ओर से ब्राह्मण समाज के एक  उम्मीदवार तो वहीँ भाजपा की ओर से ब्राह्मण समाज के दो उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे गए हैं।

 

भाजपा ने दरभंगा लोकसभा क्षेत्र से दरभंगा के वर्तमान सांसद गोपालजी ठाकुर  को दरभंगा से दूसरी बार टिकट दे कर प्रत्याशी बनाया है तो वहीँ बक्सर लोकसभा क्षेत्र से  भाजपा ने मिथिलेश तिवारी को चुनावी मैदान में उतारा है।

 

INDIA गठबंधन के प्रमुख घटक दल कांग्रेस की ओर से ब्राह्मण समाज के एक  उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे गए हैं।

कांग्रेस ने पूर्व विधायक मदन मोहन तिवारी को पश्चिम चंपारण लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया है तो वहीँ NDA गठबंधन प्रमुख घटक दल जदयू की ओर से ब्राह्मण  समाज के देवेश चंद्र ठाकुर सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में डटे हैं। देवेश चंद्र ठाकुर बिहार विधान परिषद् के सभापति हैं।


यह विश्लेषण रिपोर्ट आपको कैसा लगा, अपना कमेंट दें। राजनीति की पाठशाला -रिपब्लिक सीरीज के नियमित व्यूअर बनने हेतु हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक पेज को लाइक एवं फॉलो करें । विश्लेषण रिपोर्ट के अगले कड़ी में हम फिर मिलेंगे , आपका दिन मंगलमय हो - धन्यवाद

संजय कुमार

राजनीतिक विश्लेषक