राजनीति की पाठशाला-रिपब्लिक - बिहार के दो शीर्ष गठबंधन INDIA एवं NDA के द्वारा दिए गए कुशवाहा जाति के लोकसभा उम्मीदवारों की कुल संख्या एवं दोनों गठबंधन में दिए गए उम्मीदवारी की समीक्षा रिपोर्ट।
INDIA एवं NDA गठबंधन द्वारा बिहार के कुल 10 लोक सभा क्षेत्रों में कुशवाहा जाति के 11 उम्मीदवार चुनावी प्रत्याशी बनाये गए हैं । यादव जाति के बाद कुशवाहा जाति 4.21 % आबादी के साथ बिहार में दूसरी बड़ी OBC जाति है ।
11 कुशवाहा समाज
के उम्मीदवारों में से 07 INDIA गठबंधन से
तो वहीँ
04 उम्मीदवार NDA गठबंधन से
हैं
वहीँ भाजपा ने कुशवाहा समाज के एक भी उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया हैं। बिहार में
33 लाख से ज्यादा मतदाता वाले कुशवाहा जाति के लोक सभा उम्मीदवारों की संख्या यादव जाति
के बाद
सबसे ज्यादा हैं। कुशवाहा समाज के कुल 11 उम्मीदवारों में 64 प्रतिशत INDIA से तो वहीँ 36 % NDA गठबंधन
से उम्मीदवार बनाए गए हैं।
INDIA गठबंधन के
प्रमुख घटक
दल राष्ट्रीय
जनता दल
की ओर
से कुशवाहा समाज से उजियारपुर संसदीय क्षेत्र
से
पूर्व
सांसद (समस्तीपुर), पूर्व मंत्री एवं उजियारपुर (समस्तीपुर) से वर्तमान
विधायक
आलोक कुमार मेहता चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं तो वहीं औरंगाबाद संसदीय
क्षेत्र से
टिकरी (गया)
के पूर्व
विधायक अभय
कुमार सिन्हा
एवं नवादा संसदीय
क्षेत्र से
श्रवण कुमार ने अपने विपक्षी को कड़ी टक्कर दी है ।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की ओर से खगरिया संसदीय क्षेत्र से संजय कुमार, तो वहीँ भाकपा माले की ओर से काराकाट संसदीय क्षेत्र से पूर्व विधायक राजा राम सिंह चुनावी मैदान में में दो दो हाथ कर रहे हैं।
कुशवाहा जाति के उम्मीदवारों के अगली कड़ी में मुकेश
सहनी की पार्टी वीआईपी - की ओर से
पूर्वी
चंपारण से डॉ राजेश
कुशवाहा एवं पटना साहिब संसदीय क्षेत्र
से पूर्व
लोक सभा
अध्यक्ष मीरा कुमार
के बेटे
अंशुल अभिजित कांग्रेस पार्टी की ओर से चुनावी मैदान
में डटे
हैं
।
NDA गठबंधन में जनता दल यूनाइटेड की ओर से वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र से , वाल्मीकिनगर के वर्तमान सांसद सुनील कुमार कुशवाहा तो वहीँ सिवान संसदीय क्षेत्र से विजय लक्ष्मी चुनावी मैदान में अपना किस्मत आजमा रहें हैं।
NDA गठबंधन में हीं राष्ट्रीय लोक मोर्चा की ओर से पार्टी के सुप्रीमो, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा चुनावी मैदान में डटे हैं तो वहीँ पूर्णिया संसदीय क्षेत्र से पूर्णिया के वर्तमान सांसद संतोष कुमार त्रिकोणीय मुक़ाबला में फंसे हैं ।
एक
संसदीय क्षेत्र
काराकाट में दोनों
गठबंधन की ओर से कुशवाहा
जाति के
उम्मीदवारों
उपेंद्र कुशवाहा एवं राजा राम
सिंह
के बीच सीधा
एवं कड़ा
मुकाबला देखा
जा रहा
है।
यह विश्लेषण रिपोर्ट आपको कैसा लगा, अपना कमेंट दें।राजनीति की पाठशाला -रिपब्लिक सीरीज के नियमित व्यूअर बनने हेतु हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक पेज को लाइक एवं फॉलो करें । विश्लेषण रिपोर्ट के अगले कड़ी में हम फिर मिलेंगे , आपका दिन मंगलमय हो - धन्यवाद।
संजय कुमार
राजनीतिक विश्लेषक