• Atharva & Peoples Group Since 2009
  • atharvapeoples@gmail.com

राजपूत उम्मीदवार पर NDA मेहरबान , INDIA का मोह भंग I NDA एवं INDIA गठबंधन में राजपूत जाति के हिस्सेदारी की समीक्षा I लोकसभा चुनाव 2024 में राजपूत जाति के उम्मीदवार i

राजनीति की पाठशाला-रिपब्लिक - बिहार के दो शीर्ष गठबंधन  INDIA एवं NDA के द्वारा दिए गए राजपूत समाज के लोकसभा उम्मीदवारों की संख्या एवं विभिन्न गठबंधनों में उम्मीदवारी के  प्रतिशत  के बारे में समीक्षा रिपोर्ट।

 

इस समीक्षा रिपोर्ट एपिसोड  में समीक्षा उस गठबंधन की जिसने दिया राजपूत समाज  को समुचित हिस्सेदारी एवं उसकी जिसने की  हकमारी ।

 



बिहार में राजपूत समाज के 3.45 % आबादी के साथ करीब 25 लाख मतदाता हैं। INDIA  एवं NDA गठबंधन द्वारा बिहार के 40 लोक सभा क्षेत्रों में 08 संसदीय क्षेत्रों (पूर्वी चम्पारण , महराजगंज, सारण, आरा, औरंगाबाद, वैशाली , शिवहर एवं बक्सर) में कुल 08 उम्मीदवार राजपूत समाज से उतारे गए हैं।

 

राजपूत समाज के कुल 08 उम्मीदवारों में से 13 % अर्थात 01 उम्मीदवार INDIA गठबंधन से तो वही 87 % अर्थात 07 उम्मीदवार NDA गठबंधन से चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं।

 

NDA गठबंधन के द्वारा राजपूत समाज को विशेष महत्व दिया गया हैं। राजपूत समाज को NDA गठबंधन द्वारा सबसे ज्यादा टिकट दिया गया है तो वहीँ इंडिया गठबंधन ने एक मात्र बक्सर सीट पर राजपूत समाज से प्रत्याशी देते हुए वैशाली , महराजगंज, पूर्णिया सहित औरंगाबाद से राजपूत समाज के स्थान पर गैर राजपूत समाज के उम्मीदवारों पर राजनितिक दांव खेला है। 

 

NDA गठबंधन प्रमुख घटक दल भाजपा की ओर से राजपूत समाज के 05  उम्मीदवार तो वहीँ जदयू एवं लोजपा (रामविलास) की ओर से राजपूत समाज के एक- एक उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे गए हैं।

 

भाजपा ने पूर्वी चम्पारण लोकसभा क्षेत्र से पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्वी चम्पारण के वर्तमान सांसद राधामोहन सिंह को पूर्वी चम्पारण से चौथी बार टिकट दे कर प्रत्याशी बनाया है तो वहीँ परिसीमन के पूर्व मोतिहारी लोकसभा क्षेत्र से भी 03 बार भाजपा  सांसद चुने जा चुके हैं। राधामोहन सिंह 6 बार सांसद निर्वाचित हुए हैं एवं बिहार के सबसे वरिष्ठ सांसद हैं।

 

भाजपा ने महराजगंज लोकसभा क्षेत्र से महराजगंज के वर्तमान सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को महराजगंज से तीसरी बार टिकट दे कर प्रत्याशी बनाया है तो वहीँ सारण लोकसभा क्षेत्र से पूर्व केंद्रीय मंत्री,  सारण के वर्तमान सांसद राजीव प्रताप रूडी को भी तीसरी बार तीसरी बार टिकट दे सारण से प्रत्याशी बनाया है। राजीव प्रताप रूडी परिसीमन के पूर्व छपरा लोकसभा क्षेत्र से भी 02 बार भाजपा सांसद चुने जा चुके हैं।

 

भाजपा ने आरा लोकसभा क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री एवं आरा के वर्तमान सांसद राजकुमार सिंह को आरा से तीसरी बार टिकट दे कर प्रत्याशी बनाया है तो वहीँ औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र से औरंगाबाद के वर्तमान सांसद सुशील कुमार सिंह भाजपा के टिकट पर औरंगाबाद से पांचवी बार अपना किस्मत आजमा रहे हैं।

 

लोजपा (रामविलास) ने वैशाली लोकसभा क्षेत्र से वैशाली के वर्तमान सांसद वीणा देवी को वैशाली से दूसरी बार टिकट दे कर प्रत्याशी बनाया है। वीणा देवी गायघाट विधानसभा से विधायक भी रह चुकी हैं एवं इनके पति दिनेश सिंह विधान परिषद् के सदस्य हैं।

 

NDA गठबंधन प्रमुख घटक दल जदयू की ओर से राजपूत समाज  की पूर्व सांसद लवली आनंद,  शिवहर लोकसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में अपना किस्मत आजमा रही हैं। लवली आनंद बाहुबली नेता पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी एवं शिवहर से  राजद के बागी विधायक चेतन आनंद की माँ हैं।

 

INDIA गठबंधन के प्रमुख घटक दल राजद की ओर से राजपूत समाज के एक मात्र उम्मीदवार बक्सर सीट पर चुनावी मैदान में उतारे गए हैं।

राजद ने बक्सर लोक सभा क्षेत्र से चर्चित पूर्व कृषि मंत्री , रामगढ़ के वर्तमान विधायक सुधाकर सिंह को प्रत्याशी बनाया है। सुधाकर सिंह राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के पुत्र हैं। 

 

 

यह विश्लेषण रिपोर्ट आपको कैसा लगा, अपना कमेंट दें। राजनीति की पाठशाला -रिपब्लिक सीरीज के नियमित व्यूअर बनने हेतु हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक पेज को लाइक एवं फॉलो करें । विश्लेषण रिपोर्ट के अगले कड़ी में हम फिर मिलेंगे , आपका दिन मंगलमय हो - धन्यवाद

संजय कुमार

राजनीतिक विश्लेषक