राजनीति की पाठशाला-रिपब्लिक - दो शीर्ष
राजनीतिक दल राष्ट्रीय जनता दल- RJD एवं भारतीय जनता पार्टी-BJP के द्वारा
दिए गए हिन्दू सवर्ण वर्ग के लोकसभा
उम्मीदवारों की संख्या एवं उम्मीदवारी के प्रतिशत के बारे में समीक्षा रिपोर्ट।
इस
समीक्षा रिपोर्ट एपिसोड में समीक्षा उस गठबंधन की जिसने दिया हिन्दू सवर्ण
वर्ग को समुचित
हिस्सेदारी एवं उसकी जिसने की हकमारी ।
हिन्दू
सवर्ण वर्ग वार समीक्षा के इस सीरीज में पड़ताल RJD के माय-बाप की पार्टी होने की दावों
की, साथ ही साथ सबका साथ, सबका विकास और सबका
विश्वास नारा देने वाली भाजपा की ।
इस समीक्षा रिपोर्ट एपिसोड में समीक्षा बिहार के उन लोकसभा क्षेत्रों एवं उनकी संख्या की जहा से राजद एवं भाजपा के हिन्दू सवर्ण वर्ग के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। पड़ताल दोनों पार्टियों द्वारा अपने- अपने सीटों में से हिन्दू सवर्ण वर्ग को दिए गए उम्मीदवारी की, साथ- साथ हीं पार्टियों के सीट पर हिन्दू सवर्ण वर्ग के बनते हिस्सेदारी की। पड़ताल दोनों पार्टियों के द्वारा अपने -अपने सीटों में से हिन्दू सवर्ण वर्ग को दिए गए हिस्सेदारी एवं आबादी की।
बिहार के कुल 40 लोक सभा क्षेत्रों में राजद 23 तो वही भाजपा 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। RJD एवं BJP पार्टी द्वारा हिन्दू सवर्ण वर्ग के उम्मीदवार चुनावी प्रत्याशी बनाये गए हैं। हिन्दू सवर्ण वर्ग 10.57 % आबादी के साथ बिहार कि सबसे छोटी आबादी वाला वर्ग है। राजद एवं भाजपा ने 11 लोकसभा क्षेत्रों में कुल 12 हिन्दू सवर्ण वर्ग उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है ।
10.57
% आबादी वाले हिन्दू सवर्ण वर्ग का राजद के 23 सीटों में से 02 सीटों एवं भाजपा के
17 सीटों में से 02 सीटों पर दावा बनता हैं । राजद ने हिन्दू सवर्ण वर्ग को 02 सीटें
दी है वहीँ भाजपा ने दावेदारी से 10 सीटें ज्यादा दी है।
हिन्दू
सवर्ण वर्ग को राजद ने अपने 23 सीटों में से 02 सीट अर्थात 09 % टिकट दिया है तो वहीँ
भाजपा अपने 17 सीटों में से 10 सीट अर्थात 59 % टिकट दिया है।
आईये हम जानते हैं राष्ट्रीय जनता दल की ओर उतारे गए के 02 हिन्दू सवर्ण वर्ग के उम्मीदवारों के बारे में - वैशाली संसदीय क्षेत्र से लालगंज के 3 टर्म के पूर्व विधायक विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला एवं रामगढ (कैमूर) के विधायक, पूर्व कृषि मंत्रीं एवं राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के पुत्र सुधाकर सिंह बक्सर संसदीय क्षेत्र में अपने - अपने विपक्षी को कड़ी टक्कर दे रहें हैं।
आईये हम जानते हैं भारतीय जनता पार्टी-BJP की ओर उतारे गए के 10 हिन्दू सवर्ण वर्ग के उम्मीदवारों के बारे में – पूर्वी चंपारण संसदीय क्षेत्र से पूर्वी चंपारण के वर्तमान सांसद राधामोहन सिंह, महराजगंज के वर्तमान सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल महराजगंज संसदीय क्षेत्र से तो वहीँ सारण संसदीय क्षेत्र से वर्तमान सांसद राजीव प्रताप रूडी चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं ।
आरा संसदीय क्षेत्र से आरा के वर्तमान सांसद राज कुमार सिंह, औरंगाबाद से संसदीय क्षेत्र औरंगाबाद के वर्तमान सांसद सुशील कुमार सिंह तो वहीँ दरभंगा संसदीय क्षेत्र दरभंगा के वर्तमान सांसद गोपाल जी चुनावी मैदान में दो दो हाथ कर रहे हैं।
बेगूसराय संसदीय क्षेत्र से बेगूसराय के वर्तमान सांसद गिरिराज सिंह, पटना साहिब संसदीय क्षेत्र से पटना साहिब के वर्तमान सांसद रवि शंकर प्रसाद भाजपा के उम्मीदवार के रूप में फिर से चुनाव जीतने की जुगत में लगे हैं ।
बक्सर संसदीय क्षेत्र से भाजपा ने वर्तमान सांसद अश्वनी चौबे का टिकट काट कर नए चेहरे मिथलेश तिवारी को चुनावी मैदान में उतारा हैं तो वहीँ नवादा संसदीय क्षेत्र से भाजपा ने राज्य सभा सांसद विवेक ठाकुर को प्रत्याशी बनाया है ।
यह विश्लेषण रिपोर्ट आपको कैसा लगा, अपना कमेंट
दें। राजनीति की पाठशाला -रिपब्लिक
सीरीज के नियमित व्यूअर बनने हेतु हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक
पेज को लाइक एवं फॉलो करें। आपका दिन मंगलमय हो - धन्यवाद।
संजय
कुमार
राजनीतिक
विश्लेषक