राजनीति की पाठशाला-रिपब्लिक - बिहार के
दो शीर्ष
गठबंधन INDIA एवं NDA के द्वारा
दिए गए
भूमिहार
समाज के लोकसभा
उम्मीदवारों की
संख्या एवं
विभिन्न गठबंधनों
में उम्मीदवारी के प्रतिशत के बारे में समीक्षा रिपोर्ट।
इस समीक्षा
रिपोर्ट
एपिसोड में समीक्षा
उस गठबंधन
की जिसने
दिया भूमिहार समाज को समुचित हिस्सेदारी एवं उसकी जिसने की हकमारी ।
बिहार
में भूमिहार समाज के 2.87 % आबादी के साथ करीब 21 लाख मतदाता हैं। INDIA एवं NDA गठबंधन द्वारा
बिहार के 40
लोक सभा
क्षेत्रों में 06 संसदीय क्षेत्रों (बेगूसराय, नवादा, मुंगेर,
वैशाली, भागलपुर एवं महराजगंज) में कुल 06 उम्मीदवार भूमिहार समाज से उतारे गए हैं।
भूमिहार
समाज के कुल 06 उम्मीदवारों में से 50 % अर्थात 03 उम्मीदवार INDIA गठबंधन से तो वही
50 % अर्थात 03 उम्मीदवार NDA गठबंधन
से
चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं।
दोनों
गठबंधन INDIA एवं NDA के द्वारा भूमिहार
समाज को
एक समान महत्व दिया गया हैं। भूमिहार समाज हीं एक मात्र समाज है जिनका दोनों
गठबंधनों द्वारा बराबर- बराबर भागीदारी दी गयी है।
INDIA
गठबंधन के प्रमुख घटक दल राजद की ओर से भूमिहार समाज के एक उम्मीदवार तो वहीँ कांग्रेस की ओर से भूमिहार समाज
के दो उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे गए हैं।
राजद
ने वैशाली लोक सभा क्षेत्र से चर्चित पूर्व विधायक विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला
को प्रत्याशी बनाया है, विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला लालगंज (वैशाली) से निर्दलीय , लोजपा एवं जदयू के टिकट पर 03 बार विधायक
निर्वाचित हो चुके हैं। वैशाली लोक सभा क्षेत्र से मुन्ना शुक्ला एवं उनकी पत्नी अन्नू
शुक्ला वर्ष 2009 एवं 2014 में चुनाव लड़ चुके हैं,परन्तु दोनों बार असफलता हाथ लगी
है ।
कांग्रेस
ने भागलपुर लोकसभा क्षेत्र से भागलपुर टाउन के वर्तमान विधायक अजीत शर्मा को प्रत्याशी
बनाया है तो वहीँ महराजगंज लोकसभा क्षेत्र से से आकाश कुमार सिंह को प्रत्याशी बनाया
है। अजीत शर्मा भागलपुर टाउन से 03 बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। आकाश कुमार सिंह
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिट के अध्यक्ष एवं राज्य सभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह के
पुत्र हैं।
NDA
गठबंधन प्रमुख घटक दल जदयू की ओर से भूमिहार समाज के एक
उम्मीदवार तो वहीँ भाजपा की ओर से भूमिहार
समाज के दो उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे गए हैं।
भाजपा
ने बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री एवं बेगूसराय के वर्तमान सांसद गिरिराज
सिंह को बेगूसराय से दूसरी बार टिकट दे कर प्रत्याशी बनाया है तो वहीँ नवादा लोकसभा
क्षेत्र से भाजपा के राज्य सभा सांसद विवेक ठाकुर को चुनावी मैदान में उतारा
है। विवेक ठाकुर प्रसिद्ध कालाज़ार चिकित्सक पूर्व सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री
डॉ सी पी ठाकुर के पुत्र हैं। इसके पूर्व 2014 में नवादा से गिरिराज सिंह भाजपा के
सांसद निर्वाचित हो चुके हैं।
जदयू
ने मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष , बिहार सरकार के पूर्व
मंत्री मुंगेर के वर्तमान सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह को मुंगेर से तीसरी
बार टिकट दे कर प्रत्याशी बनाया है । इसके पूर्व जहां 2009 में मुंगेर से ललन सिंह
जदयू के सांसद निर्वाचित हो चुके हैं तो वहीँ वर्ष 2014 में सम्पन्न हुए लोक सभा चुनाव
में ललन सिंह मुंगेर से चुनाव हार गए थे।
यह
विश्लेषण रिपोर्ट आपको कैसा लगा, अपना कमेंट दें। राजनीति की पाठशाला -रिपब्लिक सीरीज के नियमित व्यूअर बनने
हेतु हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक पेज को लाइक एवं फॉलो करें ।
विश्लेषण रिपोर्ट के अगले कड़ी में हम फिर मिलेंगे , आपका दिन मंगलमय हो - धन्यवाद।
संजय कुमार
राजनीतिक विश्लेषक