अथर्व एंड
पीपल्स एनालिटिक्स की स्थापना राजनीतिक रणनीतिकार संजय कुमार
द्वारा सत्य, तथ्यात्मक, तटस्थ जानकारियों एवं डेटा की विश्लेषण और व्याख्या के आधार पर कार्यक्रमों
की श्रृंखला के माध्यम से आम लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने एवं उन्हें प्रबुद्ध
बनाने के उद्देश्य से 2022 में किया गया
जिसका कानूनी मान्यता कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वर्ष 2024 में
दिया गया।
अथर्व एंड पीपल्स एनालिटिक्स पांच कार्यक्रमों- रिपब्लिक, इकोनॉमी,
जस्टिस, सदन में नेता जी एवं हम लोग - के अंतर्गत वीडियो एवं जानकारियों
की श्रृंखला के प्रस्तुतीकरण की योजना पर कार्य कर रही है ।
अथर्व एंड पीपल्स एनालिटिक्स के विश्लेषण, व्याख्या एवं डिबेट के मुख्य मुद्दे - चुनावी राजनीति, चुनाव परिणाम, चुनाव परिणाम विश्लेषण,
जनमत सर्वेक्षण , एग्जिट पोल ,जाति और
समुदाय की राजनीति, राजनीतिक विचारधारा,
बजट और अर्थव्यवस्था, सामाजिक-आर्थिक न्याय, विधायी बहस, लोक कल्याण नीतियां, योजनाएं एवं अधिकार हैं ।
पांच कार्यक्रमों- वीडियो एवं जानकारियों की श्रृंखला में राजनीति की पाठशाला:-रिपब्लिक के अंतर्गत राजनीतिक दल और विचारधारा, चुनावी राजनीति, चुनावी घोषणापत्र, ओपिनियन पोल और एग्जिट पोल, चुनाव परिणाम, चुनाव डेटा विश्लेषण, निर्वाचन क्षेत्र विश्लेषण, मतदाता व्यवहार विश्लेषण
पर कार्यक्रमों एवं जानकारियों की श्रृंखला का प्रस्तुतीकरण किया जा रहा है तो वहीँ
आने
वाले दिनों में चार अन्य कार्यक्रमों का शुभारंभ जल्द हीं होगा।
पांच कार्यक्रमों की श्रृंखला में दूसरा कार्यक्रम बजट की पाठशाला:-इकोनॉमी है जिसके अंतर्गत बजट
हाइलाइट्स, नीति हाइलाइट्स, अर्थव्यवस्था, बजट अनुमान, व्यय, प्राप्तियां, विभाग/मंत्रालय
व्यय,सब्सिडी, कल्याण योजनाएं बजट आवंटन, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति उप-योजनाओं
और योजनाओं पर व्यय एवं महिलाओं, बच्चों, अल्पसंख्यक, ईबीसी और ओबीसी के कल्याण के
लिए बजट, प्राइमरी, सेकेंडरी एवं टर्शियरी अर्थव्यवस्था पर कार्यक्रमों एवं जानकारियों
की श्रृंखला प्रस्तुत किया जाएगा।
पांच कार्यक्रमों की श्रृंखला में तीसरा कार्यक्रम, सामाजिक-आर्थिक न्याय की पाठशाला:-जस्टिस है जिसके अंतर्गत जनगणना, जाति जनगणना,
जाति डेटा विश्लेषण एवं व्याख्या, सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण, रोजगार, सेवा, शिक्षा,
प्रतिनिधित्व, भूमि एवं प्राकृतिक व वित्तीय संसाधन, समानता एवं न्याय सुधार, आर्थिक
न्याय बजट पर कार्यक्रमों एवं जानकारियों की श्रृंखला प्रस्तुत किया जाएगा।
पांच कार्यक्रमों की श्रृंखला में चौथा कार्यक्रम सदन
(संसद एवं विधान मंडल) की पाठशाला:- सदन में
नेता जी है जिसके अंतर्गत विधेयक और बहस, प्रश्नकाल (तारांकित, अतारांकित, अल्प
सूचित प्रश्न) एवं शून्य काल। प्रस्ताव - ध्यानाकर्षण, स्थगन, विशेषाधिकार, धन्यवाद,
कटौती , गैर सरकारी संकल्प पर कार्यक्रमों एवं जानकारियों की श्रृंखला प्रस्तुत किया
जाएगा।
पांच कार्यक्रमों की श्रृंखला में पांचवा और अंतिम कार्यक्रम
जनकल्याणकारी नीतियों, योजनाओं
एवं सार्वजनिक
अधिकारों की पाठशाला:- हम लोग है जिसके
अंतर्गत केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी
नीतियां, केंद्रीय क्षेत्र की योजनाएं (सीएस) केंद्र प्रायोजित योजनाएं (सीएसएस) एवं राज्य प्रायोजित योजनाएँ (एसएसएस), नागरिकों के संवैधानिक अधिकार और हक पर कार्यक्रमों
एवं जानकारियों की श्रृंखला किया जाएगा।
यूट्यूब, फेसबुक,
इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप , टेलीग्राम एवं ट्विटर के मास मीडिया/ सोशल मीडिया चैनल, ज़ूम एवं वेबसाइट के माध्यम से कार्यक्रमों- वीडियो
एवं जानकारियों की श्रृंखला का प्रस्तुतीकरण किया जा रहा है । नियमित व्यूअर बनने हेतु हमारे यूट्यूब,
व्हाट्सएप एवं टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर अकाउंट को
फॉलो करें आने वाले वीडियो के नोटिफिकेशन को रियल टाइम में प्राप्त करने हेतु यूट्यूब चैनल के बेल् आइकॉन-
को दबाना ना भूले ।
आशा
नहीं पूर्ण विश्वास है सभी कार्यक्रम उपयोगी साबित होंगे एवं आप सबों का सपोर्ट एवं
प्यार हमारी टीम को निरंतर मिलता रहेगा। बहुत बहुत आभार , जय बिहार, जय भारत।