राजनीति की पाठशाला-रिपब्लिक - बिहार के
दो शीर्ष
गठबंधन INDIA एवं NDA के द्वारा
दिए गए
रविदास
समाज के लोकसभा
उम्मीदवारों की
संख्या एवं
विभिन्न गठबंधनों
में उम्मीदवारी के प्रतिशत के बारे में समीक्षा रिपोर्ट।
इस समीक्षा रिपोर्ट एपिसोड में समीक्षा उस गठबंधन की जिसने दिया रविदास समाज को समुचित हिस्सेदारी एवं उसकी जिसने की हकमारी।
बिहार
में रविदास समाज के 5.26 % आबादी के साथ करीब
41 लाख मतदाता हैं । INDIA एवं NDA गठबंधन द्वारा
बिहार के 40
लोक सभा
क्षेत्रों में 04 संसदीय क्षेत्रों (सासाराम, गोपालगंज, हाजीपुर
एवं जमुई) में कुल 05 उम्मीदवार रविदास समाज
से उतारे गए हैं।
रविदास
समाज के कुल 05 उम्मीदवारों में से 60 % अर्थात
03 उम्मीदवार INDIA गठबंधन से तो वही 40 %
अर्थात 02 उम्मीदवार NDA गठबंधन से चुनावी
मैदान में ताल ठोक रहे हैं।
INDIA
गठबंधन के प्रमुख घटक दल राजद की ओर से रविदास समाज के दो उम्मीदवार तो वहीं कांग्रेस
पार्टी की ओर से रविदास समाज के एक उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे गए हैं।
राजद
ने जमुई (सुरक्षित) लोक सभा क्षेत्र से अर्चना कुमारी को प्रत्याशी बनाया है तो वहीं
हाजीपुर (सुरक्षित) लोकसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक शिवचंद्र राम
राजद के प्रत्याशी की रूप में चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं। ।
कांग्रेस ने सासाराम (सुरक्षित) लोकसभा क्षेत्र से मनोज कुमार को प्रत्याशी बनाया है । मनोज कुमार 2019 के लोक सभा चुनाव में बसपा के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ चुके हैं एवं उन्हें 8.86 प्रतिशत मत प्राप्त हुए थे।
NDA
गठबंधन से की ओर से भाजपा ने सासाराम (सुरक्षित) लोकसभा
क्षेत्र से रविदास समाज के शिवेश राम को प्रत्याशी बनाया है तो वहीँ जदयू ने गोपालगंज
(सुरक्षित) लोकसभा क्षेत्र से रविदास समाज के गोपालगंज के वर्तमान सांसद डॉ आलोक कुमार
सुमन को पुनः चुनावी मैदान में उतारा है।
सासाराम
(सुरक्षित) लोकसभा क्षेत्र से दोनों शीर्ष
गठबंधन INDIA एवं NDA के द्वारा
रविदास
समाज से ही
उम्मीद्वारं दिया
गया हैं । सासाराम (सुरक्षित) लोकसभा क्षेत्र
में
भाजपा के शिवेश राम एवं कांग्रेस से मनोज कुमार के बीच कड़ा मुकाबला
देखा जा
रहा है।
यह
विश्लेषण रिपोर्ट आपको कैसा लगा, अपना कमेंट दें। राजनीति की पाठशाला -रिपब्लिक सीरीज के नियमित व्यूअर बनने
हेतु हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक पेज को लाइक एवं फॉलो करें ।
विश्लेषण रिपोर्ट के अगले कड़ी में हम फिर मिलेंगे , आपका दिन मंगलमय हो - धन्यवाद।
संजय कुमार
राजनीतिक विश्लेषक