राजनीति की पाठशाला-रिपब्लिक - दो शीर्ष
राजनीतिक दल राष्ट्रीय जनता दल- RJD एवं भारतीय जनता पार्टी-BJP के द्वारा
दिए गए हिन्दू
पिछड़ा वर्ग के लोकसभा उम्मीदवारों की संख्या एवं उम्मीदवारी के प्रतिशत के बारे
में समीक्षा रिपोर्ट।
इस
समीक्षा रिपोर्ट एपिसोड में समीक्षा उस गठबंधन की जिसने दिया हिन्दू पिछड़ा
वर्ग को समुचित हिस्सेदारी एवं उसकी जिसने
की हकमारी ।
हिन्दू
पिछड़ा वर्ग वार समीक्षा के इस सीरीज में पड़ताल RJD के माय-बाप की पार्टी होने की दावों
की, साथ ही साथ सबका साथ, सबका विकास और सबका
विश्वास नारा देने वाली भाजपा की ।
इस समीक्षा रिपोर्ट में समीक्षा बिहार के उन लोकसभा क्षेत्रों एवं उनकी संख्या की जहा से राजद एवं भाजपा के हिन्दू पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं ।
पड़ताल दोनों पार्टियों द्वारा अपने- अपने सीटों में से हिन्दू पिछड़ा वर्ग को दिए गए उम्मीदवारी की, साथ- साथ हीं पार्टियों के सीट पर हिन्दू पिछड़ा वर्ग के बनते हिस्सेदारी की। पड़ताल दोनों पार्टियों के द्वारा अपने -अपने सीटों में से हिन्दू पिछड़ा वर्ग को दिए गए हिस्सेदारी एवं आबादी की।
बिहार के कुल 40 लोक सभा क्षेत्रों में राजद 23 तो वही भाजपा 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। RJD एवं BJP पार्टी द्वारा हिन्दू पिछड़ा वर्ग के 21 उम्मीदवार चुनावी प्रत्याशी बनाये गए हैं।हिन्दू पिछड़ा वर्ग 50.56 % आबादी के साथ बिहार कि सबसे बड़ी आबादी वाला वर्ग है। राजद एवं भाजपा ने 19 लोकसभा क्षेत्रों में कुल 21 हिन्दू पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है। हिन्दू पिछड़ा वर्ग द्वारा अपने- अपने आबादी के अनुरूप प्रतिनिधत्व की मांग उठती रहती है,आईये हम इस सदर्भ की समीक्षा करते हैं हिन्दू पिछड़ा वर्ग की।
50.56
% आबादी वाले हिन्दू पिछड़ा वर्ग का राजद के 23 सीटों में से 12 सीटों पर तो वहीँ भाजपा
के 17 सीटों में से 09 सीटों दावा बनता हैं , एक तरफ राजद ने हिन्दू पिछड़ा वर्ग के
दावों से 03 ज्यादा तो वहीँ भाजपा ने 03 कम उम्मीदवार दिए हैं।
50.56
% आबादी वाले हिन्दू पिछड़ा वर्ग को राजद ने अपने 23 सीटों में से 15 सीट अर्थात 65
% टिकट दिया है तो वहीँ भाजपा अपने 17 सीटों में से 06 सीट अर्थात मात्र 35 % टिकट
दिया है।
आईये हम जानते हैं राष्ट्रीय जनता दल की ओर उतारे गए के 15 हिन्दू पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के बारे में -वाल्मीकि नगर संसदीय क्षेत्र से तिरुपति शुगर मिल, बगहा के मालिक एवं उद्योगपति दीपक यादव, शिवहर से सिंहवाहिनी, सोनबर्षा, सीतामढी की चर्चित पूर्व मुखिया एवं महिला राजद बिहार की प्रदेश अध्यक्ष ऋतू जायसवाल तो वहीँ सीतामढ़ी संसदीय क्षेत्र से सीतामढ़ी के पूर्व सांसद अर्जुन राय अपने विपक्षी को कड़ी टक्कर दे रहें हैं।
पूर्णिया संसदीय क्षेत्र से रुपौली की वर्तमान विधायिका बीमा भारती, मधेपुरा संसदीय
क्षेत्र से
कॉमर्स कॉलेज
पटना के
अध्यापक प्रोफेसर
कुमार चंद्रदीप तो वहीँ दरभंगा से
पूर्व मंत्री
एवं दरभंगा
ग्रामीण से वर्तमान
विधायक ललित
यादव
चुनावी मैदान
में डटे
हैं।
सिवान
संसदीय क्षेत्र से बिहार विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष एवं सिवान
सदर से
वर्तमान विधायक
अवध बिहारी
चौधरी,
सारण संसदीय
क्षेत्र से
राजद सुप्रीमो
लालू प्रसाद
की बेटी
डॉ रोहिणी
आचार्य
तो वहीँ उजियारपुर संसदीय क्षेत्र
से
पूर्व सांसद (समस्तीपुर), पूर्व मंत्री एवं उजियारपुर (समस्तीपुर) से वर्तमान
विधायक
आलोक कुमार मेहता चुनावी मैदान में दो दो हाथ कर रहे हैं।
बांका संसदीय
क्षेत्र से
से पूर्व
केंद्रीय मंत्री
जयप्रकाश नारायण
यादव,
मुंगेर संसदीय क्षेत्र से खाकी वेब सीरीज के चर्चित बाहुबली अशोक महतो
की पत्नी कुमारी अनीता तो वहीँ पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से
राजद सुप्रीमो
लालू प्रसाद
की बड़ी
बेटी राज्य
सभा सांसद
डॉ मीसा
भारती का
नाम आता
है जो चुनावी
मैदान में
डटे हैं
।
हिन्दू पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के कड़ी में राष्ट्रीय जनता दल की ओर से अगला नाम जहानाबाद संसदीय क्षेत्र का है जहां से पूर्व सांसद ,पूर्व मंत्री एवं बेलागंज (गया) से वर्तमान विधायक डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं तो वहीं औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र से टिकारी (गया) के पूर्व विधायक अभय कुमार सिन्हा एवं नवादा संसदीय क्षेत्र से श्रवण कुमार ने अपने विपक्षी को कड़ी टक्कर दी है ।
आईये हम जानते हैं भारतीय जनता पार्टी-BJP की ओर उतारे गए के 06 हिन्दू पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के बारे में – मुजफ्फरपुर संसदीय क्षेत्र से राजभूषण चौधरी, उजियारपुर संसदीय क्षेत्र से उजियारपुर के वर्तमान सांसद एवं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय तो वहीँ पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से पाटलिपुत्र के वर्तमान सांसद ,पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव चुनावी मैदान में भाजपा का झंडा फहराने के लिए पसीना बहा रहे हैं।
भारतीय
जनता पार्टी
की ओर
से हिन्दू पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के कड़ी में अगला
नाम पश्चिम चम्पारण संसदीय क्षेत्र का
है जहां से वर्तमान सांसद डॉ संजय जायसवाल, मधुबनी संसदीय
क्षेत्र से
मधुबनी के
वर्तमान सांसद
अशोक कुमार
यादव तो वहीं अररिया संसदीय क्षेत्र
से
अररिया के
वर्तमानसांसद प्रदीप
कुमार सिंह चुनावी मैदान में डटे हैं।
यह विश्लेषण रिपोर्ट आपको कैसा लगा, अपना कमेंट दें। राजनीति की पाठशाला -रिपब्लिक सीरीज के नियमित व्यूअर बनने हेतु हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक पेज को लाइक एवं फॉलो करें । आपका दिन मंगलमय हो - धन्यवाद।
संजय
कुमार
राजनीतिक
विश्लेषक