राजनीति की पाठशाला-रिपब्लिक - बिहार के
दो शीर्ष
गठबंधन INDIA एवं NDA के द्वारा
दिए गए
वैश्य
समाज के
लोकसभा उम्मीदवारों की संख्या
एवं विभिन्न
गठबंधनों में
उम्मीदवारी के
प्रतिशत के बारे में समीक्षा रिपोर्ट।
इस समीक्षा
रिपोर्ट
एपिसोड में समीक्षा
उस गठबंधन
की जिसने
दिया वैश्य समाज को समुचित हिस्सेदारी एवं उसकी जिसने की हकमारी ।
बिहार
में वैश्य समाज के 9.58 % आबादी के साथ करीब 75 लाख मतदाता हैं । बिहार जाति गणना 2023
के अनुसार , वैश्य समाज में पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग से कुल १२ जातियाँ सम्मिलित हैं
जिनमें सबसे बड़ी आबादी वाली जातियों में तेली , बनिया एवं कानू प्रमुख हैं।
INDIA एवं NDA गठबंधन द्वारा
बिहार के 40
लोक सभा
क्षेत्रों में 05 संसदीय क्षेत्रों (शिवहर, झंझारपुर, आरा
, पश्चिम चंपारण एवं खगड़िया) में कुल 05 उम्मीदवार वैश्य समाज से उतारे गए हैं।
वैश्य
समाज के कुल 05 उम्मीदवारों में से 60 % अर्थात 03 उम्मीदवार INDIA गठबंधन से तो वही 40 % अर्थात 02 उम्मीदवार NDA गठबंधन से चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं।
INDIA
गठबंधन के प्रमुख घटक दल राजद, विकासशील इंसान पार्टी एवं सीपीआई माले की ओर से वैश्य समाज के एक-एक उम्मीदवार
चुनावी मैदान में उतारे गए हैं।
राजद
ने शिवहर लोक सभा क्षेत्र से चर्चित पूर्व मुखिया एवं बिहार प्रदेश राजद महिला
की प्रदेश अध्यक्ष, वैश्य समाज के कलवार जाति
से आने वाली ऋतू जायसवाल को प्रत्याशी बनाया है तो वहीं विकासशील इंसान पार्टी ने झंझारपुर
लोकसभा क्षेत्र से पूर्व विधान परिषद सदस्य, वैश्य समाज के सूरी जाति से आने वाले सुमन
कुमार महासेठ को प्रत्याशी बनाया है
सीपीआई
माले की ओर से आरा लोक सभा क्षेत्र से तरारी के वर्तमान विधायक, वैश्य समाज के हलवाई
जाति से आने वाले सुदामा प्रसाद प्रत्याशी की रूप में चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे
हैं।
NDA
गठबंधन से की ओर से भाजपा ने पश्चिम चम्पारण लोकसभा क्षेत्र
से वैश्य समाज के कलवार जाति से आने वाले पश्चिम
चम्पारण के वर्तमान सांसद डॉ संजय जायसवाल को चौथी बार प्रत्याशी बनाया है तो वहीँ
लोजपा (रामविलास) ने खगड़िया लोकसभा क्षेत्र से वैश्य समाज के सोनार जाति से आने वाले
राजेश वर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है।
भाजपा ने शिवहर से वर्तमान सांसद रमा देवी जो कि वैश्य समाज के कलवार जाति से आती हैं उनका टिकट काट दिया तो वहीँ जदयू ने भी सीतामढ़ी के वर्तमान सांसद सुनील कुमार पिंटू का टिकट काट दिया जो कि वैश्य समाज के तेली जाति से आते हैं। NDA ने इस बार वैश्य समाज के 02 सांसदों का टिकट काट कर सवर्ण समाज के उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है।
यह
विश्लेषण रिपोर्ट आपको कैसा लगा, अपना कमेंट दें। राजनीति की पाठशाला -रिपब्लिक सीरीज के नियमित व्यूअर बनने
हेतु हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक पेज को लाइक एवं फॉलो करें ।
विश्लेषण रिपोर्ट के अगले कड़ी में हम फिर मिलेंगे , आपका दिन मंगलमय हो - धन्यवाद।
संजय कुमार
राजनीतिक विश्लेषक