• Atharva & Peoples Group Since 2009
  • atharvapeoples@gmail.com

अनुसुचित जाति (SC) वर्ग का सच्चा साथी कौन - राजद या भाजपा ? आबादी के अनुपात में अनुसुचित जाति (SC) के हिस्सेदारी की समीक्षा I RJD -BJP के अनुसुचित जाति (SC) उम्मीदवार (लोकसभा चुनाव 2024) I

राजनीति की पाठशाला-रिपब्लिक - दो शीर्ष राजनीतिक दल राष्ट्रीय जनता दल- RJD एवं भारतीय जनता पार्टी-BJP के द्वारा दिए गए अनुसूचित जाति एवं जनजाति (SC / ST ) वर्ग के लोकसभा उम्मीदवारों की संख्या एवं उम्मीदवारी के प्रतिशत के बारे में समीक्षा रिपोर्ट।

 



इस समीक्षा रिपोर्ट एपिसोड में समीक्षा उस गठबंधन की जिसने दिया अनुसूचित जाति एवं जनजाति (SC / ST ) वर्ग को समुचित हिस्सेदारी एवं उसकी जिसने की हकमारी। इस समीक्षा रिपोर्ट एपिसोड में समीक्षा RJD एवं BJP से अनुसूचित जाति एवं जनजाति (SC / ST ) वर्ग को मिले समुचित हिस्सेदारी एवं हुयी हकमारी की।

 

अनुसूचित जाति एवं जनजाति (SC / ST ) वर्ग वार समीक्षा के इस सीरीज में पड़ताल RJD के माय-बाप की पार्टी होने की दावों की,  साथ ही साथ सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास नारा देने वाली भाजपा की ।

 

इस समीक्षा रिपोर्ट एपिसोड में समीक्षा बिहार के उन लोकसभा क्षेत्रों एवं उनकी संख्या की जहा से राजद एवं भाजपा के अनुसूचित जाति एवं जनजाति (SC / ST ) वर्ग के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। पड़ताल दोनों पार्टियों द्वारा अपने- अपने सीटों में से अनुसूचित जाति एवं जनजाति (SC / ST ) वर्ग को दिए गए उम्मीदवारी की,  साथ- साथ हीं पार्टियों के सीट पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति (SC / ST ) वर्ग के बनते हिस्सेदारी की। पड़ताल दोनों पार्टियों के द्वारा अपने -अपने सीटों में से अनुसूचित जाति एवं जनजाति (SC / ST ) वर्ग को दिए गए हिस्सेदारी एवं आबादी की।

   

बिहार के कुल 40 लोक सभा क्षेत्रों में राजद 23 तो वही भाजपा 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।  RJD  एवं BJP पार्टी द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति (SC / ST ) के उम्मीदवार चुनावी प्रत्याशी बनाये गए हैं। अनुसूचित जाति एवं जनजाति (SC / ST ) वर्ग 21.33 % आबादी के साथ बिहार कि तीसरी बड़ी आबादी वाला वर्ग है। राजद एवं भाजपा ने 05  लोकसभा क्षेत्रों में कुल 05 अनुसूचित जाति वर्ग उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है ।

             



21.33 % आबादी वाले अनुसूचित जाति एवं जनजाति (SC / ST )  वर्ग का राजद के 23 सीटों में से 05 सीटों एवं भाजपा के 17 सीटों में से 3 सीटों पर दावा बनता हैं । राजद ने अनुसूचित जाति (SC)  वर्ग को दावेदारी से 01 सीटें कम दी है तो वहीँ भाजपा ने 03 सीटों के दाबों के विरुद्ध सिर्फ 01 सीट दिया है।  

 

21.33 % आबादी वाले अनुसूचित जाति एवं जनजाति (SC / ST ) वर्ग को राजद ने अपने 23 सीटों में से 04 सीट अर्थात 17 % टिकट दिया है तो वहीँ भाजपा अपने 17 सीटों में से 1 सीट अर्थात 6 % टिकट दिया है।   

 

आईये हम जानते हैं राष्ट्रीय जनता दल की ओर उतारे गए के 04 अनुसूचित जाति एवं जनजाति (SC / ST ) वर्ग के उम्मीदवारों के बारे में - राजद के द्वारा गया (सुरक्षित) संसदीय क्षेत्र से बोधगया के वर्तमान विधायक एवं बिहार सरकार के पूर्व कृषि मंत्री, पासवान जाति से कुमार सर्वजीत को प्रत्याशी बनाया है । कुमार सर्वजीत बोधगया से तीसरी बार विधायक हैं एवं गया के पूर्व सांसद स्व. राजेश कुमार के सुपुत्र हैं। राजद ने जमुई (सुरक्षित) लोक सभा क्षेत्र से रविदास जाति से आने वालीं अर्चना कुमारी को प्रत्याशी बनाया है

 



राजद के द्वारा  हाजीपुर (सुरक्षित) लोकसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक रविदास जाति से आने वाले शिवचंद्र राम प्रत्याशी की रूप में चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं। शिवचंद्र राम को राजद ने वर्ष 2019 में भी हाजीपुर (सुरक्षित)  लोक सभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया था।     

 

राजद के द्वारा सुपौल (सामान्य) लोकसभा क्षेत्र से सिंघेश्वर के वर्तमान विधायक  चौपाल जाति से आने वाले चन्द्रहास चौपाल को प्रत्याशी बनाया है। राजद ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए सामान्य सीट से अनुसूचित जाति के चौपाल जाति का उम्मीदवार खड़ा किया है।

 



भाजपा ने सासाराम (सुरक्षित) सीट में वर्तमान संसद छेदी पासवान का टिकट काट कर रविदास समाज से आने वाले शिवेश राम को टिकट दिया है। भाजपा से शिवेश राम एक मात्रा दलित समाज के उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।


यह विश्लेषण रिपोर्ट आपको कैसा लगा, अपना कमेंट दें। राजनीति की पाठशाला -रिपब्लिक सीरीज के नियमित व्यूअर बनने हेतु हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक पेज को लाइक एवं फॉलो करें । आपका दिन मंगलमय हो - धन्यवाद


संजय कुमार

राजनीतिक विश्लेषक