धमौन की पहचान यादवों एवं बिहार राज्य का सबसे बड़ा गांव के रूप में की जाती
है। बिहार में एक ग्राम पंचायत में अमूमन 4-5 गांव होते है , धमौन गांव 05 ग्राम पंचायतों से बना एक गांव
है। जिला मुख्यालय से 42 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित जीवन दायनी
माँ गंगा के किनारे बसा यह गांव समस्तीपुर जिला के शाहपुर पटोरी प्रखंड में अवस्थित
है।
धमौन की पहचान दाता निरंजन स्वामी
गहवर -निरंजन स्थान धमौन :- धमौन
के
लोगों
के
लोक
देवता
निरंजन स्वामी के नाम पर यह मंदिर निर्गुण ब्रह्म
में
उपवासकों
कि
आस्था
स्थली
है
| इस
मंदिर
में
यादवों
एवं
जाटों
के
जाग्रत
देवता
का
वास
है
| आज
भी
पूरे
धमौन
के
यादवों
के
लिए
एक
ही
देव
स्थल
है
,सबों
की
पूजा
यहीं
होती
है
और
सारे
शुभ
कार्य
यहीं
से
शुरू
होते
हैं
|
धमौन की पहचान छाता होली ,धमौन :- धमौन गाँव की होली में छिपी होती है ग्रामीण माटी की सुगंध | इस गाँव के प्रत्येक टोले में बाँस के विशाल, कलात्मक छाते बनाए जाते हैं | पूरे गाँव में बने 30 – 35 छातों को रंगीन कागज तथा घंटियों से सजाया जाता है | होली की सुबह इन छातों के साथ सभी ग्रामीण अपने कुल देवता निरंजन मंदिर में एकत्रित होकर अबीर – गुलाल चढ़ाते हैं और ढ़ोल – हारमोनियम की लय पर “धम्मर” और “होली” गाते हैं |
लोक सभा चुनाव 2024
धमौन ग्राम, मोहिउद्दीनगर
विधान
सभा
के
उजियारपुर
लोकसभा
क्षेत्र
के
अंतर्गत
यादव बाहुल्य गांव है | लोक सभा चुनाव 2024 में मुख्य मुकाबला भाजपा के नित्यानंद राय एवं राजद के अलोक कुमार मेहता के बीच था जिसमें नित्यानंद राय
ने
अलोक मेहता को 60,102 मतों से पराजित कर उजियारपुर से तीसरी बार जीत दर्ज किया।
लोक सभा चुनाव 2024 में मतदान के लिए धमौन में कुल 32 पोलिंग बूथ बनाये गए थे जिनमें से 30 बूथों पर राजद के अलोक मेहता ने तो वहीँ 02 बूथों पर भाजपा के नित्यानंद ने बढ़त बनाया ।
राजद प्रत्याशी अलोक कुमार मेहता को
सबसे ज्यादा 804 वोट, बूथ संख्या 17 (उच्च
विद्यालय धामौन हेतनपुर) में तो वहीँ सबसे कम 72 वोट, बूथ संख्या 06 (राजस्व कचहरी इनायतपुर बायाँ भाग ) में प्राप्त हुआ।
भाजपा प्रत्याशी नित्यानंद राय को
सबसे ज्यादा 320 वोट, बूथ संख्या 12 (उत्कर्मित मध्य विद्यालय मिर्जापुर बाया भाग) में तो वहीँ सबसे कम 20 वोट, बूथ संख्या
20 (मध्य विद्यालय हेतनपुर बाया भाग) में प्राप्त हुआ।
धमौन में 32 पोलिंग बूथों पर 2.24 प्रतिशत अर्थात 386 वोट नोटा को तो वहीँ 11 अन्य उम्मीदवारों को 3.34 प्रतिशत अर्थात 574 वोट प्राप्त हुआ।
धमौन में 32 पोलिंग बूथों पर कुल 17,200 मतदान हुआ जिनमें से
69.63 % (11,977) वोट अलोक कुमार मेहता को तो वहीँ 24.78 % (4263) वोट नित्यानंद
राय को प्राप्त हुआ। लोक सभा चुनावी माहौल में धमौनवासिओं में जिस प्रकार राजद के प्रति उत्साह एवं नित्यानंद राय के प्रति आक्रोश देखा गया था उस
परिस्थिति में भाजपा के नित्यानदं राय को लगभग
25 % मत प्राप्त होना आश्चर्य चकित करता है।
फिर भी हम कह सकते हैं 2024 के चुनाव में धमौन समाजवाद मय हो गया। यादव बाहुल्य गांव धमौन ने अपने स्वजाति के उम्मीदवार नित्यानंद राय और अलोक कुमार मेहता (कुशवाहा) में से कुशवाहा समाज के समाजवादी उम्मीदवार को अपना नेता मान कर साबित किया कि धमौनवासी जातिवादी नहीं हैं एवं समाजवादी राजनैतिक सिद्धांत और विचारधारा को सर्वोपरी मानते हैं।
Sanjay Kumar (Madhavpatti, Dhamoun)
CEO, Atharva & Peoples Analytics