• Atharva & Peoples Group Since 2009
  • atharvapeoples@gmail.com

NDA ने मुख मोड़ा INDIA ने दिया सहारा I NDA एवं INDIA गठबंधन में माइनॉरिटी मुस्लिम समाज के हिस्सेदारी की समीक्षा I लोकसभा चुनाव 2024 में माइनॉरिटी मुस्लिम समाजके उम्मीदवार I

राजनीति की पाठशाला-रिपब्लिक - बिहार के दो शीर्ष गठबंधन  INDIA एवं NDA के द्वारा उतारे गए माइनॉरिटी मुस्लिम समाज  के उम्मीदवारों की संख्या एवं  उम्मीदवारी की समीक्षा रिपोर्ट।


   

इस समीक्षा रिपोर्ट एपिसोड में समीक्षा उस गठबंधन की जिसने दिया माइनॉरिटी मुस्लिम समाज को समुचित हिस्सेदारी एवं उसकी जिसने की  हकमारी ।  

 

समीक्षा रिपोर्ट एपिसोड में INDIA  एवं NDA गठबंधन द्वारा बिहार के लोक सभा क्षेत्रों में  माइनॉरिटी मुस्लिम समाज से बनाये गए  प्रत्याशियों की हम पड़ताल करेंगे ।


बिहार में माइनॉरिटी मुस्लिम समाज के 17.70 % आबादी के साथ करीब 01 करोड़ 38 लाख मतदाता हैं । INDIA  एवं NDA गठबंधन द्वारा बिहार के 40 लोक सभा क्षेत्रों में 04 संसदीय क्षेत्रों (किशनगंज,कटिहार,अररिया एवं मधुबनी) में कुल 05 उम्मीदवार उतारे गए हैं।


माइनॉरिटी मुस्लिम समाज के कुल 05 उम्मीदवारों में से 80 % अर्थात 04 उम्मीदवार INDIA गठबंधन से तो वही  20 % अर्थात 01 उम्मीदवार NDA गठबंधन से चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं। कटिहार,अररिया एवं मधुबनी में गैर मुस्लिम तो वही किशनगंज में मुस्लिम समाज के ही उम्मीदवार के बीच सीधा मुकाबला है।


2014 के बाद बदले हुए हालत में मुस्लिम समाज उम्मीदवारों की संख्या पहले से कम हुयी है।  पूर्व में जहां दरभंगा , शिवहर एवं  सिवान में राजद के द्वारा मुस्लिम प्रत्याशी उतरे गए थे इस बार इन सीटों पर राजद की ओर से गैर मुस्लिम उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं।

 

माइनॉरिटी मुस्लिम समाज बाहुल्य वाला लोक सभा क्षेत्रों में 65.2 % मतदाताओं के साथ किशनगंज का पहला स्थान है , वहीँ दूसरे स्थान पर अररिया है जहा के मुस्लिम मतदाताओं की आबादी 39.7 % है। तीसरे माइनॉरिटी मुस्लिम समाज बाहुल्य वाला लोक सभा क्षेत्र कटिहार है जहाँ के मुस्लिम मतदाताओं की आबादी 41.6 % है। अररिया में कुल मतदाताओं की संख्या अधिक होने के कारन माइनॉरिटी मुस्लिम समाज बाहुल्य वाला लोक सभा क्षेत्र कटिहार तीसरे तो वहीँ अररिया दूसरे स्थान पर है। मधुबनी में मुस्लिम मतदाताओं की आबादी 24.1 % एवं पूर्णिया में 23.3 % है । सीतामढ़ी में मुस्लिम मतदाताओं की आबादी 21.1 %, पश्चिम चम्पारण में 22.7 % एवं दरभंगा में 21.1 % है । मुस्लिम मतदाताओं की कुल संख्या के अनुसार मधुबनी चौथे , पूर्णिया पांचवें, सीतामढ़ी छठवें , पश्चिम चम्पारण सातवें तो वहीँ दरभंगा आठवें नंबर का मुस्लिम समाज बाहुल्य वाला लोक सभा क्षेत्र है ।



 

INDIA गठबंधन के प्रमुख घटक दल कांग्रेस के द्वारा किशनगंज में सुरजापुरी जाति के डॉ. मोहम्मद जावेद को प्रत्याशी बनाया है, डॉ. मोहम्मद जावेद  किशनगंज के वर्तमान सांसद हैं तो वहीँ कांग्रेस ने कटिहार में  सैयद जाति से आने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कटिहार के तीन बार के सांसद शाह तारिक अनवर को प्रत्याशी बनाया है ।

 

INDIA गठबंधन के प्रमुख घटक दल राजद के द्वारा भी 02 मुस्लिम प्रत्याशी बनाये गए हैं। राजद के द्वारा मधुबनी संसदीय क्षेत्र से शेख जाति के माइनॉरिटी मुस्लिम प्रत्याशी मो. अली अशरफ फातमी को उम्मीदवार बनाया गया है।

मो. अली अशरफ फातमी लोक सभा में 04 बार निर्वाचित हो कर दरभंगा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं एवं मनमोहन सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री का दायित्व भी संभाला है ।

राजद के द्वारा अररिया संसदीय क्षेत्र से कुल्हैया जाति के माइनॉरिटी मुस्लिम प्रत्याशी  मो. शाहनवाज़ आलम को उम्मीदवार बनाया गया है। मो. शाहनवाज़ आलम वर्तमान में जोकीहाट के विधायक हैं एवं पूर्व सांसद एवं केंद्रीय मंत्री मोहम्मद तस्लीमुद्दीन के पुत्र हैं।

NDA गठबंधन के प्रमुख घटक दल जदयू के द्वारा किशनगंज में सुरजापुरी जाति के मुजाहिद आलम को प्रत्याशी बनाया है ।

 

यह विश्लेषण रिपोर्ट आपको कैसा लगा, अपना कमेंट दें। राजनीति की पाठशाला -रिपब्लिक सीरीज के नियमित व्यूअर बनने हेतु हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक पेज को लाइक एवं फॉलो करें । विश्लेषण रिपोर्ट के अगले कड़ी में हम फिर मिलेंगे , आपका दिन मंगलमय हो - धन्यवाद 

संजय कुमार

राजनीतिक विश्लेषक